उत्तराखंड मतदाता सूची 2017 - जानिये कैसे ढूंढें अपना नाम आसानी से

(Search Your Name in Voter List (Uttarakhand Elections 2017 Matdata Suchi))

उत्तराखंड में 2017 के विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं । हर चुनाव से कुछ महीनों पहले सरकार मतदाता सूची को update करती है । उत्तराखंड इलेक्शन कमीशन ने भी नवीनतम मतदाता सूची अपनी वेबसाइट पर डाल दी है । ऐसे में हम सब मतदाताओं को सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारा नाम नवीनतम मतदाता सूची में शामिल हो । इसके अलावा हमें अपने मतदान स्थल (पोलिंग बूथ) का नाम, पता तथा अन्य विवरण जैसे कि serial number, part number इत्यादि भी जानने होते हैं । ये सभी विवरण मतदाता पर्ची में होते हैं । अब आप ये सभी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं, वो भी एकदम आसानी से ।

आइये जाने मतदाता सूची में कैसे ढूंढें अपना नाम व अपनी मतदाता पर्ची ऑनलाइन -

  1. CEO Uttarakhand की वेबसाइट पर जाएँ । आपको 'Search Type' में दो options दिखेंगें - 1) District Wise और 2) AC wise.

  2. अपना जिला (district) select करें drop down list से

  3. आपको अपना नाम ढूँढ़ने के लिए 2 options दिखाई देंगें

    • Search by EPIC No. - अगर आपको अपना EPIC No.पता है तो ये सबसे आसान तरीका है |
    • Search by Name - अपना नाम enter करें । आंशिक नाम भी enter कर सकते हैं ।
    अपना आंशिक नाम enter करें - कई बार ऐसा होता है कि हम नाम enter करते वक्त spelling में confuse हो जाते हैं । बहुत बार ऐसा भी होता है कि मतदाता सूची में गलत spelling वाला नाम शामिल हो गया होता है। इससे हमें सूची में अपना नाम नहीं मिल पाता । इसलिए आसान होगा अगर आप अपना नाम आंशिक रूप में ही enter करेंगें । इस तरीके से आपको सभी possible combinations की लिस्ट दिख जाएगी जिसमे से आप अपना नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं ।

House No. - मतदाता सूची का एक बहुत ही बढ़िया फीचर

Search results में आपके नाम के साथ आपको बहुत सारी details दिखेंगीं जैसे कि - मतदान पर्ची का link, AC No, Part No, Serial No, EPIC No, House No. , इत्यादि ।

इसमें एक बहुत बढ़िया फीचर/सुविधा है कि आप 'House No' पे click करके उस घर में रहने वाले सभी परिवारजनों की लिस्ट देख सकते हैं । तो अगर आपने अपना नाम मतदाता सूची में ढूँढ लिया है तो आपको आपके परिवार के अन्य सभी लोगों का नाम नहीं ढूँढना पड़ेगा । बस अपने 'House No' पे click करिये और आपको अपने घर के सभी परिवारजनों (जो की vote डालने के लिए registered हैं ) की लिस्ट मिल जायेगी । है ना बढ़िया बात !!

voting के बारे में ध्यान देने योग्य कुछ तथ्य

अगर आपने पिछले elections में वोट किया है या आपका voter ID card बना हुआ है तो आप सोचते हैं कि आपको मतदाता सूची में आपका नाम ढूँढने की क्या ज़रुरत है । पर कई बार किसी गलती से नवीनतम मतदाता सूची में से आपका नाम delete हो जाता है । अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप voter id card होते हुए भी वोट नहीं कर सकते । इसलिए ये सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि नवीनतम मतदाता सूची में आपका नाम शामिल है।

इसके उलट यदि आपका नाम नवीनतम मतदाता सूची में शामिल है और आपके पास voter id card नहीं है तो भी आप अपना वोट डाल सकते हैं । सरकार द्वारा जारी कोई भी photo ID card (Driving license, passport, Aadhar card , ration card इत्यादि ) दिखा के आप अपना वोट डाल सकते हैं ।

Category: voting