क्या है PF UAN (Universal Account number) ? जानें इसके फायदे

(What is PF UAN (Universal Account Number)? .. its advantages for PF withdrawl and transfer)

दोस्तों, जैसा की आप जानते हैं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी सदस्यों / अंशदाताओं के लिए UAN (Universal Account number) जारी कर दिया है तथा इसका इस्तेमाल अनिवार्य हो गया है। आपने भी इस नयी व्यवस्था के बारे में अपने ऑफिस में अपने सहकर्मियों से सुना होगा । आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से ।

UAN (Universal Account number) का उद्देश्य क्या है

UAN व्यवस्था से पहले PF withdraw कराने के लिए हमें अपने नियोक्ता अर्थात Employers पर निर्भर रहना पड़ता था । ऐसा अक्सर सुनने में आता था कि Employers नौकरी छोड़ने वाले लोगों का PF withdrawal फॉर्म clear नहीं कर रहे हैं , महीनों लटका के रखा है । इन सब परेशानियों को ख़तम करने के लिए तथा PF अंशदाता की सभी जानकारी केंद्रीयकृत करने के लिए EPFO ने UAN (Universal Account number) जारी किया ।

आपके पूरे करियर के दौरान आपको एक ही UAN नंबर मिलेगा जो जॉब बदलने पर भी नहीं बदलेगा । आप देश भर में कहीं भी इस नंबर का उपयोग कर सकते हैं । जॉब बदलने पर अभी भी अपने Employer से आपको एक नया PF account number मिलेगा पर ये नया नंबर आपके UAN से लिंक हो जायेगा । तो इस तरह आपका UAN एक पेड़ के तने जैसा है जिससे आपके पूरे करियर के सभी PF account number लिंक रहेंगें । इस तरह EPFO भी सभी सदस्यों के जॉब बदली को track कर सकता है ।

UAN (Universal Account number) के फायदे

  1. EPF withdrawal तथा EPF transfer में कम समय लगेगा ।
  2. EPF withdrawal तथा EPF transfer के लिए नियोक्ता अर्थात Employers पर निर्भरता नहीं रहेगी । ये काम ऑनलाइन हो जायेगा ।
  3. आपके सभी PF accounts का विवरण एक जगह पर देखा जा सकता है ।
  4. PF accounts में पारदर्शिता बढ़ेगी । आप जब चाहें एक sms भेज के अपना PF बैलेंस पता कर सकते हैं ।

UAN कैसे पाएँ और कैसे इस्तेमाल करें?

  1. चैक करिये क्या आपको EPFO द्वारा UAN जारी किया गया है - क्लिक करें Know your UAN Status और अपना PF नंबर enter करें ।
  2. अगर UAN जारी हो चुका है तो अपना UAN लेने के लिए अपने नियोक्ता (Employer) से संपर्क करें ।
  3. अपना UAN Activate करें - क्लिक करें Activate Your UAN और अपना UAN , Mobile नंबर तथा PF नंबर enter करें ।
  4. UAN Member Portal पर Login करें - password वही जो UAN activate करते समय बनाया गया था ।

बस हो गया ! अब आप UAN की विभिन्न सेवाएँ इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसेकि -

  • पुराने PF numbers को UAN से लिंक करना
  • KYC Details enter करना
  • PF transfer online करना
  • e-Passbook download करना
  • UAN Card download करना
  • निजी जानकारी edit करना, इत्यादि |

FAQs -

  1. जॉब बदलने पर क्या मुझे अब भी पुराने PF account को transfer कराना पड़ेगा या वो automatically transfer हो जायेगा ?
    जवाब - UAN के शुरुआती दौर में पुराने PF account को transfer तो कराना पड़ेगा पर यह काम अब बहुत आसानी से ऑनलाइन हो जाएगा । भविष्य में इसकी भी ज़रुरत नहीं रहेगी , PF account automatically transfer हो जायेगा ।

  2. PF transfer अथवा withdrawal कार्यवाही में UAN कैसे मदद करेगा?
    जवाब - क्योंकि आपके UAN के साथ आपकी KYC जानकारी भी संलग्न है इसलिए अब आपको PF transfer अथवा withdrawal के लिए अपने नियोक्ता (कंपनी) से सत्यापन करने की ज़रुरत नहीं है । आप सीधे online ही ये कार्यवाही कर सकते हैं ।

  3. क्या मैं अपने KYC documents online अपलोड कर सकता हूँ ?
    जवाब - अवश्य कर सकते हैं । आपके द्वारा अपलोड किये गए KYC documents आपके नियोक्ता को digitally अनुमोदित (approve) करने होंगे । तब तक के लिए KYC का status “Pending” दिखेगा ।

  4. अगर मैं जॉब बदलता हूँ तो PF के लिए मुझे क्या करना आवश्यक है?
    जवाब - आपको नए नियोक्ता को सिर्फ अपना UAN बताना है ।

  5. UAN का helpline नंबर क्या है?
    जवाब - Helpline numbers: 1800-118-005 (toll-free) or 0471-2449545

Category: finance