क्या है BHIM एप्प ? इसको Download और Use करें

(What is BHIM Aap? Learn to Download and Use)

३० दिसम्बर को नरेन्द्र मोदी सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल ऐप भीम को लांच किया |

पिछले कई दिनों से नोटबंदी की वजह से कैशलेस ट्रांसक्शन एक जरूरत बन गया है । ऐसे माहौल में ये एप्प बहुत अच्छा प्रयास है | भीम एप्प को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है।

भीम एप्प (BHIM Aap)

भीम एप् (Bhim App) के जरिये आप अपने मोबाइल फ़ोन से एक सरल तरीके से मनी ट्रांसफर कर सकते है | ये अप्प यूपी (UPI) पर आधारित है | इसके जरिये लोग आसानी से डायरेक्ट बैंक से बैंक अकाउंट में पैसे भेज और रिसीव कर सकते है |

  • ट्रांजैक्शन लिमिट : 24 घंटे में मैक्सिमम 10000 रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं।

BHIM एप्प (BHIM Aap) Download

BHIM App Download करने के लिए Download & Install BHIM एप्प पर क्लिक करें

भीम एप्प से पैसे भेजे या रिसीव करे

  • भीम एप्प का उपयोग करने के लिए पहले इस Link की मदद से Google Play Store से BHIM App Download करें।

  • उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को इस अप्प में रजिस्टर करे

  • एक पासवर्ड जिसे यूपी पिन कहते हैं सेट करें

और आप तैयार हैं पैसे ट्रांसफर करने के लिए

BHIM एप्प (BHIM Aap) - Supported Bank

BHIM app supports -

State Bank of India, Allahabad Bank, Andhra Bank, Axis Bank, Bank of Baroda, Bank of India, Bank of Maharashtra, Canara Bank, Catholic Syrian Bank, Central Bank of India, DCB Bank, Dena Bank, Federal Bank, HDFC Bank, ICICI Bank, IDBI Bank, IDFC Bank, Indian Bank, Indian Overseas Bank, IndusInd Bank, Karnataka Bank, Karur Vysya Bank, Kotak Mahindra Bank, Oriental Bank of Commerce, Punjab National Bank, RBL Bank, South Indian Bank, Standard Chartered Bank, Syndicate Bank, Union Bank of India, United Bank of India, Vijaya Bank.

Category: finance